महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन, आनंद महिंद्रा अपनी कंपनी की नई कार महिंद्रा थार 700 की चाबी उदयपुर के युवराज लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ (जो महाराणा प्रताप के कुल चिराग हैं) को अपने हाथों से देते हुए। 70 साल पहले मेवाड़ राज परिवार ने विंटेज गाड़ियों का मयूसेम बनवाया था। इनके पास पुरानी कारों का जखीरा है और ये महँगी गाड़ियों के भी शौकीन हैं।
नई महिंद्रा थार 700 की कीमत 9.99 लाख (शोरूम कीमत) है।
Thar 700 limited edition
1 Like